Damoh Congress leaders resigned
Registrar office was running illegally in Morena : मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां शहर में अवैध रूप से रजिस्ट्रार ऑफिस संचालित हो रहा था। पुलिस को जानकारी लगते ही छापा मारने पहुंची जहां से पुलिस ने करोड़ो रूपए की जमीनों की रजिस्ट्रिी जब्त की है। इतना ही नहीं पुलिस ने 6 से अधिक सील, टाइपिंग मशीन सहित कई सामान अपने कब्जे पर लिया है।
read more : पूर्व CM की कार का एक्सीडेंट, हादसे में बाल-बाल बचीं महबूबा मुफ्ती
Registrar office was running illegally in Morena : इस अवैध रजिस्ट्रार ऑफिस की सबसे पहले तहसीलदार को फर्जी रजिस्ट्रियों की शिकायत मिली थी। जिसके बाद तहसीलदार और पुलिस ने संयुक्त रूप से छापा मारा। पुलिस ने इस दौरान 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। ये पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के गोपालपुर इलाके का है।