Seema Haider Latest Video Viral : तोहफा देखते ही सीमा हैदर के मुंह से निकला-‘या अल्लाह’, सुनकर लोगों के उड़े होश, वीडियो जमकर हो रहा वायरल
Seema Haider Latest Video Viral : जन्माष्टमी के मौके पर भी सचिन और सीमा के लिए राजस्थान के एक शख्स ने तोहफा भिजवाया।
Seema Haider Latest Video Viral
Seema Haider Latest Video Viral : नई दिल्ली। प्यार की चाहत हर किसी को होती है और उससे ज्यादा चाहत होती है उसे पाने की। हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते आई सीमा हैदर की। जो अपने प्रेमी सचिन के पास भारत आई है। जब से सीमा हैदर भारत आई है तब से लेकर अब तक उस पर शक की सुई लटकी हुई है। इतना ही नहीं सीमा हैदर ने पूरी मीडिया के सामने ये तक स्वीकारा है कि उसने हिंदू धर्म अपनाया है और वापस पाकिस्तान नहीं जाना चाहती है।
Seema Haider Latest Video Viral : जब से सीमा हैदर भारत सचिन के पास आई है तब से लेकर अब तक उसने हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक हर व्रत और त्योहार मनाया है। सोशल मीडिया पर सीमा एक सेलिब्रिटी बन चुकी है। सीमा हैदर सोशल मीडिया पर भारत आने से पहले भी काफी सक्रिय रहती थी। उसके हर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते है। हालही में एक और वीडियो सीमा हैदर का सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
बता दें कि जन्माष्टमी के मौके पर भी सचिन और सीमा के लिए राजस्थान के एक शख्स ने तोहफा भिजवाया। इस तोहफे को खोलते हुए सीमा हैदर ने एक वीडियो बनाया। लेकिन वीडियो में उनके मुंह से अल्लाह निकल गया। ऐसे में लोग सीमा हैदर पर भड़क गए। साथ ही उनपर फर्जी हिंदू होने का आरोप लगाया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि सीमा वीडियो बना रही है और सचिन तोहफा खोल रहे हैं।
View this post on Instagram
सीमा है मुंह से निकला या अल्ला
ऐसे में काफी सारी पैकिंग को देख सीमा के मुंह से निकल जाता है- या अल्ला इतनी सारी पैकिंग। दरअसल, इस हालांकि पैकिंग में श्रीकृष्ण की मूर्ती निकली। सीमा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायर हो रहा है और काफी सारे लोग सीमा को भला बुरा सुना रहे हैं।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

Facebook



