सीमा- सचिन की बिगड़ी तबीयत, घर पर ही चल रहा इलाज, कल ही मीडिया से की थी बात
Seema Haider Sachin Meeni health update! सीमा- सचिन की बिगड़ी तबीयत, घर पर ही चल रहा इलाज, कल ही मीडिया से की थी बात!
Seema Haider Latest Video Viral
नई दिल्ली। Seema Haider Sachin Meeni health update इन दिनों देश में सीमा हैदर और सचिन मीणी की प्रेमी कहानी काफी चर्चा में है। इसी बीच उनसे जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। खबर यह है कि सीमा हैदर और सचिन की तबियत बिगड़ गई है। दोनों का घर पर ही इलाज जारी है। उन्हें घर में ग्लूकोज की बोतल चढ़ाया जा रहा है।
Seema Haider Sachin Meeni health update जांच के बीच शनिवार को सीमा और सचिन के वकील ने उसके रबूपुरा स्थित घर पर पहुंच कर दोनों से मुलाकात की। सीमा और सचिन से यूपी एटीएस की पूछताछ के बीच वकील के पहुंचने को लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया है। इस दौरान सचिन भी साथ रहा।
दोनों की तबीयत रात को बिगड़ी बता दें कि सीमा और सचिन दोनों से यूपी एटीएस पूछताछ कर चुकी है। इसके बाद जब दोनों घर पहुंचे तो पुलिस की मौजूदगी में कल दोनों ने मीडिया से बात की थी।

Facebook



