Seema Haider will visit Ram Mandir
नई दिल्ली। Seema Haider will visit Ram Mandir 22 जनवरी को होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरी दुनिया राम दिवाने हो गए हैं। इस दिन को लेकर अभी से ही हर तरह जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए देश ही नहीं विदेशों से भी बड़ी संख्या में लोग अयोध्या आएंगे। इसी बीच पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर का बड़ा बयान सामने आया है। सीमा हैदर ने कहा कि वो पूरे परिवार के साथ अयोध्या जाएगी और रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होगी।
Seema Haider will visit Ram Mandir सीमा हैदर का कहना है कि वो अपने पूरे परिवार के साथ रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए अयोध्या जाएगी और भगवान राम का दर्शन करेंगी। उन्होंने कहा कि अपने एडवोकेट भाई ए.पी सिंह के साथ पैदल अयोध्या जाने की प्लानिंग में हैं। मैं और मेरा पूरा परिवार अयोध्या धाम पैदल जाएंगे। मेरी दुआ है कि वह दिन जल्दी आए, जब हम रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जाएं। 22 जनवरी के बाद हम कोई सही डेट देखेंगे और पैदल अयोध्या जाएंगे।
आपको बता दें कि पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर पिछले कुछ दिन पहले काफी चर्चा में आई थी। जिसके बाद सीमा हैदर ने भारत आकर सचिन मीणी से शादी रचा ली। अब सीमा हैदर आए दिन सुखियों में बनी रहती है आए दिन अपने सोशल मीडिया पर उनका वीडियो देखने को मिलता है।