Seema Sachin Video Viral: सीमा की मांग मे सिंदूर भरते नजर आए सचिन मीणा, सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल, देखें वीडियो

सीमा की मांग मे सिंदूर भरते नजर आए सचिन मीणा, सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल, देखें वीडियो! Seema-Sachin New Video Viral

  •  
  • Publish Date - August 10, 2023 / 12:08 PM IST,
    Updated On - August 10, 2023 / 12:28 PM IST

Seema-Sachin New Video Viral

नई दिल्ली। Seema Sachin Video Viral पाकिस्तान से भागकर आई सीमा हैदर इन​ दिनों किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी हुई है। सीमा और सचिन के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच एक बार फिर सीमा और सचिन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सचिन मीना सीमा हैदर की मांग में सिंदूर भर रहा है। वहीं बैकग्राउंड में सनी देओल की फिल्म गदर का गाना सुना जा सकता है।

Read More: #SarkarOnIBC24: टिकट के कतार में नेताओं का परिवार.. कैसे बनेगी फिर से सरकार? देखिए IBC24 में सरकार

Seema Sachin Video Viral वायरल हो रहे इस वीडियो में सचिन सीमा के मांग पर सिंदूर भर रहा है। इस दौरान सचिन कोर्ट पहना हुआ है और सीमा लाल कलर की साड़ी में नजर आ रही है। वहीं बैकग्राउंड में सनी देओल की फिल्म गदर का गाना सुना जा सकता है।

Read More: Aaj ka Rashifal 10 Augsut 2023: गुरू की कृपा से आज मालामाल हो जाएंगे इन 6 राशियों के लोग, लकी साबित होगा निवेश करना

वहीं, हिंदू संस्कृति को ध्यान में रखते हुए माथे पर पल्लू डाले सीमा हैद मुस्कुराते हुए दिख रही है। उसके गले में मंगल सूत्र जैसा कोई हार भी दिख रहा है। उधर सचिन भी ब्लू सूट पहना हुआ है। सिंदूर डालने के बाद सचिन सीमा के गले में अपनी दोनों हाथ डाले हुए कैमरे पर पोज दे रहा था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें