Congress MLA Left Party: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका, उप नेता प्रतिपक्ष ने पार्टी से दिया इस्तीफा, बताई ये बड़ी वजह

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका, उप नेता प्रतिपक्ष ने पार्टी से दिया इस्तीफाः Senior MLA Rajkumar Chabbewal resigns from Congress

  •  
  • Publish Date - March 15, 2024 / 12:30 PM IST,
    Updated On - March 15, 2024 / 04:11 PM IST

चंडीगढ़ः Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक झटका लगा है क्योंकि पार्टी के वरिष्ठ विधायक राज कुमार चब्बेवाल ने शुक्रवार को पार्टी छोड़ दी और उनके पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल होने की संभावना है। चब्बेवाल (54) होशियारपुर जिले के चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि आज कांग्रेस और पंजाब विधानसभा से इस्तीफा दे दिया।

Read More : VD Sharma On Jitu Patwari: ‘जीतू पटवारी का बीजेपी में स्वागत है…’, जानें BJP प्रदेश अध्यक्ष ने क्यों कही ये बात…

Lok Sabha Election 2024 चब्बेवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष को लिखा अपना पत्र भी ‘एक्स’ पर पोस्ट किया। उन्होंने पत्र में लिखा है कि मैं कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से अपना इस्तीफा देता हूं। चब्बेवाल ने पंजाब विधानसभा अध्यक्ष को भी एक पत्र लिखा और उसे भी ‘एक्स’ पर पोस्ट किया। पंजाब विधानसभा में विपक्ष के उपनेता चब्बेवाल ने लिखा कि मैं पंजाब विधानसभा की सदस्यता से तत्काल प्रभाव से अपना इस्तीफा सौंपता हूं।

Read More : Bhabhi Gives Special Gift to devar: सुहागरात से पहले दुल्हन ने देवर को दिया खास तोहफा, फिर खिंचाई तस्वीर, फोटो देख दूल्हे के अरमानों पर फिर गया पानी

सूत्रों ने कहा कि चब्बेवाल के आप में शामिल होने की संभावना है, जो उन्हें होशियारपुर लोकसभा सीट से मैदान में उतार सकती है। चब्बेवाल 2022 के राज्य विधानसभा चुनाव में चब्बेवाल सीट से फिर से निर्वाचित हुए थे। पंजाब के दोआबा क्षेत्र से आने वाले एक प्रमुख दलित नेता चब्बेवाल ने कांग्रेस के टिकट पर होशियारपुर से 2019 का लोकसभा चुनाव भी लड़ा था, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सोम प्रकाश से हार गए थे। बस्सी पठाना से कांग्रेस के पूर्व विधायक गुरप्रीत सिंह जीपी हाल ही में आप में शामिल हुए थे।