तिरुवनंतपुरम, 16 दिसंबर (भाषा)केरल में सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) की प्रमुख सहयोगी केरल कांग्रेस (मणि) ने हालिया नगर निकाय चुनावों के परिणामों के मद्देनजर कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ में लौटने की किसी भी संभावना से मंगलवार को दृढ़तापूर्वक इनकार कर दिया।
केरल कांग्रेस (एम) के अध्यक्ष जोस के मणि ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में हालिया स्थानीय निकाय चुनावों के बाद संभावित कदम के बारे में अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया।
मणि ने सत्तारूढ़ गठबंधन की बैठक में हिस्सा लेने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम एलडीएफ के साथ हैं। हम उनके साथ मजबूती से खड़े हैं।’’
केरल कांग्रेस (एम) पहले यूडीएफ की सहयोगी थी। पिता और पार्टी के दिग्गज नेता के एम मणि की मृत्यु के बाद जोस की पार्टी एलडीएफ में शामिल हो गई।
केरल कांग्रेस (एम) अध्यक्ष की ये टिप्पणियां ऐसे समय में आई हैं, जब व्यापक रूप से यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि आगामी विधानसभा चुनावों में संभावनाओं को देखते हुए केरल कांग्रेस (एम) यूडीएफ में वापस लौट सकता है।
भाषा धीरज दिलीप
दिलीप