नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि लद्दाख ने सहकारी आंदोलन को मजबूत करने में महत्वपूर्ण प्रगति की है और केंद्र ने अब तक 10 प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (पीएसीएस) के कम्प्यूटरीकरण को मंजूरी दे दी है।
शाह ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि 2011 की जनगणना के अनुसार, लद्दाख की कुल जनसंख्या 2,74,289 है, जिसमें 2,12,280 की ग्रामीण जनसंख्या शामिल है।
इस केंद्र शासित प्रदेश में 169 प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समितियां (पीएसीएस) हैं, जिनमें से 129 वर्तमान में कार्यरत हैं और पीएसीएस से संबंधित गतिविधियों में लगी हुई हैं।
शाह ने कहा, ‘‘कम आबादी वाला क्षेत्र होने के बावजूद लद्दाख ने सहकारी समितियों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण प्रगति की है; लद्दाख की हर पंचायत में एक कार्यरत पीएसीएस है।’’
केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘सहकारी आंदोलन को व्यापक और विस्तारित करने के ‘सहकार से समृद्धि’ के राष्ट्रीय दृष्टिकोण के अनुरूप, लद्दाख ने पीएसीएस के लिए आदर्श उपनियमों को अपनाया है, जिससे वे पारदर्शिता, जवाबदेही को बढ़ाते हुए 25 से अधिक विविध व्यावसायिक गतिविधियों को संचालित कर सकेंगे।’’
भाषा सुरेश
सुरेश वैभव
वैभव