केरल में नव वर्ष के पहले दिन मादक पदार्थ तस्करी का भंडाफोड़, सात गिरफ्तार

केरल में नव वर्ष के पहले दिन मादक पदार्थ तस्करी का भंडाफोड़, सात गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 1, 2026 / 01:20 PM IST,
    Updated On - January 1, 2026 / 01:20 PM IST

तिरुवनंतपुरम, एक जनवरी (भाषा) तिरुवनंतपुरम में बृहस्पतिवार सुबह पुलिस ने एक बड़े मादक पदार्थ रोधी अभियान के दौरान सात लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें एक एमबीबीएस डॉक्टर और बीडीएस का एक छात्र भी शामिल है।

पुलिस के अनुसार, तिरुवनंतपुरम (ग्रामीण) पुलिस अधीक्षक से प्राप्त जानकारी के आधार पर अट्टिंगल एवं नेदुमंगड ग्रामीण जिला स्वापक नियंत्रण विशेष कार्यबल (डीएएनएसएएफ) की टीम ने तड़के कनीयापुरम के थोप्पिल इलाके में एक किराए के मकान से आरोपियों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) पेशेवर के साथ दो महिलाएं भी शामिल हैं।

कडीनमकुलम थाना प्रभारी ने बताया कि यह गिरोह कथित तौर पर बेंगलुरु से ‘एमडीएमए’ और अन्य ‘सिंथेटिक’ मादक पदार्थों की तस्करी कर उन्हें मुख्य रूप से मेडिकल पेशेवरों और छात्रों तक पहुंचाता था। बताया जा रहा है कि इस गिरोह के सरगना तीन आदतन अपराधी हैं।

पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई पहले हुई एक घटना के बाद की गई।

पुलिस के अनुसार खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम ने आरोपियों के ठिकाने को घेर लिया और सभी सात संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया।

उसने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने चार ग्राम ‘एमडीएमए’, 100 ग्राम गांजा और एक ग्राम उच्च गुणवत्ता वाला हाइब्रिड गांजा बरामद किया है जिसकी कीमत लगभग 3,000 रुपये प्रति ग्राम बताई गई है।

इसके अलावा दो कार, दो मोटरसाइकिल और 10 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए।

यह अभियान एक विशेष टीम और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा संचालित किया गया। मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई के लिए सभी आरोपियों को कडीनमकुलम पुलिस को सौंप दिया गया है।

भाषा प्रचेता शोभना

शोभना