चंडीगढ़, एक जनवरी (भाषा) पंजाब सरकार ने बृहस्पतिवार को राज्य भर में वरिष्ठ नागरिकों की गरिमा, सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करने के लिए ‘साडे बुजुर्ग साडा मान (हमारे बुजुर्ग हमारा गौरव)’ नामक एक राज्य स्तरीय अभियान शुरू करने की घोषणा की।
सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री बलजीत कौर ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि यह अभियान 16 जनवरी से एसएएस नगर (मोहाली) में शुरू होगा और पूरे पंजाब में जिलावार आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सरकार वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण, स्वास्थ्य सेवा, वृद्धाश्रम, डे केयर सेंटर और जागरूकता कार्यक्रमों पर लगभग 24 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
वर्ष 2025-26 के लिए वरिष्ठ नागरिकों हेतु ‘राज्य कार्य योजना’ के अंतर्गत 786.83 लाख रुपये की राशि आवंटित की गई है।
कौर ने कहा कि इस अभियान के तहत मुफ्त चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें आंखों और ईएनटी की जांच, मोतियाबिंद की जांच और सर्जरी, वृद्धावस्था स्वास्थ्य जांच, योग सत्र और कानूनी जागरूकता जैसी सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन फॉर्म, वरिष्ठ नागरिक कार्ड और आयुष्मान कार्ड प्राप्त करने में भी सहायता प्रदान की जाएगी।
मंत्री ने कहा कि 2023 में आयोजित इसी तरह के शिविरों में राज्य भर में 20,000 से अधिक पंजीकरण हुए थे।
उन्होंने आगे कहा कि 2025-26 के दौरान 14 जिलों के वृद्धाश्रमों को 6.82 करोड़ रुपये का अनुदान प्रदान किया जाएगा, जबकि बरनाला और मानसा के डे केयर सेंटर को 2.5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्राप्त होगी।
कौर ने यह भी घोषणा की कि मानसा जिले में 9.12 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 72 बिस्तरों वाला एक सरकारी वृद्धाश्रम 10 जनवरी को खोला जाएगा।
भाषा
शुभम माधव
माधव