बीड, एक जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के बीड शहर की पुलिस ने कार खरीदार बनकर वाहन मालिकों को ठगने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया है और इस सिलसिले में गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी कथित तौर पर कार मालिकों को अग्रिम राशि के रूप में एक छोटी रकम का भुगतान करते थे। इसके बाद वे कागजी कार्रवाई पूरी करने और बकाया राशि चुकाने का वादा करके वाहन अपने कब्जे में ले लेते थे, लेकिन कार वापस नहीं करते थे।
उन्होंने बताया कि सचिन आसाराम बोराडे नामक व्यक्ति की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जांच शुरू की, जिनकी ‘स्विफ्ट डिजायर’ कार इस गिरोह ने चोरी कर ली थी। पुलिस ने इस मामले में अमरावती जिले से गुड्डू खान रहमत खान और अब्दुल राजिक अब्दुल सादिक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, बरामद की गई कार का इस्तेमाल कथित तौर पर मवेशी चोरी करने के लिए किया जा रहा था।
अधिकारी ने कहा कि यदि लेनदेन बिचौलियों के माध्यम से भी किया जा रहा हो, तो भी विक्रेताओं को खरीदार की पहचान और विश्वसनीयता की जांच करनी चाहिए।
उन्होंने सलाह दी कि जब तक पूरा भुगतान न हो जाए और पंजीकरण एवं स्थानांतरण की प्रक्रिया पूरी न हो जाए, तब तक मालिक को अपना वाहन किसी को नहीं सौंपना चाहिए।
भाषा सुमित रंजन
रंजन