असम में दो सड़क हादसों में सात लोगों की मौत

असम में दो सड़क हादसों में सात लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - July 19, 2025 / 08:40 PM IST,
    Updated On - July 19, 2025 / 10:23 PM IST

गुवाहाटी, 19 जुलाई (भाषा) असम में शनिवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि एक हादसा होजाई जिले में हुआ, जबकि दूसरी दुर्घटना धुबरी में हुई।

पुलिस ने बताया कि होजाई के नीलबगान इलाके में एक तेज रफ्तार वाहन पुल की रेलिंग से टकरा गया जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि इस हादसे में गंभीर रूप से घायल एक अन्य व्यक्ति को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी भी मौत हो गई।

वहीं, धुबरी के गोलकगंज इलाके में एक कार सड़क से फिसलकर पेड़ों से जा टकराई। इस हादसे में एक महिला और 10 माह के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस और स्थानीय लोगों ने कार के भीतर से डेढ़ माह के एक शिशु समेत तीन अन्य लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस ने बताया कि घायल शिशु ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

दो अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

भाषा राखी पवनेश

पवनेश