ट्रेलर और वैन की टक्कर में सात लोगों की मौत

ट्रेलर और वैन की टक्कर में सात लोगों की मौत

ट्रेलर और वैन की टक्कर में सात लोगों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 pm IST
Published Date: September 6, 2020 4:22 am IST

जयपुर, छह सितम्बर (भाषा) राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के बिजोलिया थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक ट्रेलर और एक वैन की आमने सामने की टक्कर में वैन में सवार सात लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि यह हादसा बिजोलिया थाना क्षेत्र के केसरपुरा के पास उस समय हुआ जब वैन में सवार लोग कोटा से भीलवाड़ा जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान उमेश (40), मुकेश (23), जमना (45),अमरचंद (32), राजू (21), राधेश्याम (56) और शिवलाल (40) के रूप में की गई है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये स्थानीय अस्पताल में भेज दिया गया है ।

भाषा कुंज रंजन

रंजन


लेखक के बारे में