सोनिया समेत कई विपक्षी सांसदों ने एसआईआर के खिलाफ संसद परिसर में प्रदर्शन में भाग लिया

सोनिया समेत कई विपक्षी सांसदों ने एसआईआर के खिलाफ संसद परिसर में प्रदर्शन में भाग लिया

  •  
  • Publish Date - July 24, 2025 / 11:13 AM IST,
    Updated On - July 24, 2025 / 11:13 AM IST

नयी दिल्ली, 24 जुलाई (भाषा) विपक्षी ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के कई घटक दलों के सांसदों ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का विरोध करते हुए बृहस्पतिवार को संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया।

संसद के ‘मकर द्वार’ के निकट आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल और कई अन्य दलों के सांसद शामिल हुए।

विपक्षी सांसदों ने एक बड़ा बैनर भी ले रखा था, जिस पर ‘एसआईआर- लोकतंत्र पर वार’ लिखा हुआ था।

उन्होंने ‘एसआईआर वापस लो’ के नारे लगाए।

विपक्षी सांसदों ने कहा कि इस विषय पर संसद में चर्चा होनी चाहिए।

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जनता दल (यूनाइटेड) के सांसद गिरिधारी यादव के बयान का हवाला देते हुए कहा कि अब तो सत्तापक्ष के लोग भी एसआईआर पर सवाल उठा रहे हैं, ऐसे में इस विषय पर संसद में चर्चा होनी चाहिए।

यादव ने एसआईआर की कवायद का विरोध करते हुए कहा कि जो मतदाता सूची लोकसभा चुनाव में सही थी, वो विधानसभा चुनाव में गलत कैसे हो सकती है।

भाषा हक

हक वैभव

वैभव