Sex Racket Busted: बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, फोन पर होती थी डील, दूसरे राज्यों से सप्लाई होती थी लड़कियां

Sex Racket Busted: बिजनौर उत्तर प्रदेश निवासी होटल संचालक द्वारा इस होटल को लीज पर लेकर फ़ोन के जरिए ही डील किया जाता था। और महिलाओं व ग्राहकों को होटल में भेजा जाता था। पुलिस की माने तो संचालक द्वारा ये लड़कियां विभिन्न राज्यों से मंगाई जाती थी।

  •  
  • Publish Date - June 27, 2025 / 11:51 PM IST,
    Updated On - June 28, 2025 / 12:00 AM IST

Sex Racket Busted, image source: ss News

HIGHLIGHTS
  • सत्यम विहार भूपतवाला स्थित दिल्ली गेस्ट हाउस में छापेमारी
  • जिस्म फ़िरोशी में लिप्त 3 महिलाओं और 2 पुरुषों को दबोचा
  • संचालक द्वारा विभिन्न राज्यों से मंगाई जाती थी ये लड़कियां

हरिद्वार: Sex Racket Busted, एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। शहर में लगातार सेक्स रैकैट की सूचना पर कार्रवाई हो रही है। बीते दिनों सैक्स रैकेट पकड़ने के बाद मिली सूचना पर ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए A.H.T.U.टीम ने सत्यम विहार भूपतवाला स्थित दिल्ली गेस्ट हाउस में छापेमारी कर जिस्म फ़िरोशी में लिप्त 3 महिलाओं और 2 पुरुषों को दबोचा है।

बताया जा रहा है कि बिजनौर उत्तर प्रदेश निवासी होटल संचालक द्वारा इस होटल को लीज पर लेकर फ़ोन के जरिए ही डील किया जाता था। और महिलाओं व ग्राहकों को होटल में भेजा जाता था। पुलिस की माने तो संचालक द्वारा ये लड़कियां विभिन्न राज्यों से मंगाई जाती थी।

Sex Racket Busted पुलिस ने बताया कि काफ़ी समय से इस जिस्मफरोशी के धंधे में लिप्त रहने के चलते उसका नेटवर्क देश के विभिन्न राज्यों में है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में कैश व आपत्तिजनक सामग्री बरामद की। सभी आरोपियों के विरुद्ध अनैतिक देह व्यापार में कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज किया गया है।

read more:  MSME Mahotsav: अंतर्राष्ट्रीय MSME दिवस पर छत्तीसगढ़ में “एमएसएमई महोत्सव” का भव्य आयोजन, उद्योग सचिव को सौंपा गया

read more:  एआईएसएटीएस ने विमान दुर्घटना के कुछ दिन बाद कार्यालय में पार्टी पर चार अधिकारियों को बर्खास्त किया