सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ : वेबसाइट के जरिए बुक होती थी ​लड़कियां, भेजी जाती थीं बताए पते पर, विदेशी महिला सहित 7 गिरफ्तार

सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ : वेबसाइट के जरिए बुक होती थी ​लड़कियां, भेजी जाती थीं बताए पते पर, विदेशी महिला सहित 7 गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - June 14, 2021 / 01:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

देहरादून। उत्तराखंड में देह व्यापार के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। एक होटल में छापा मारा गया और वहां से गिरफ्तार की गई दो युवतियों की निशानदेही पर कार्रवाई की गई, यहां ए​क किराये के मकान में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था। इस पूरे गिरोह के कुल 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि इन लोगों में एक विदेशी महिला भी शामिल है। महत्वपूर्ण बात यह है कि इस गिरोह के खिलाफ कार्रवाई एसओजी और मानव तस्करी निरोधी इकाई ने की है।

read more:इस खूबसूरत एक्ट्रेस के प्यार में विराट कोहली ने खाया था धोखा ! ‘बोल्ड’ तस्वीर…

गिरफ्तार किए गए सभी 7 लोगों के खिलाफ राजपुर थाने में अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, इन आरोपियों के पास से कुछ कैश समेत चार मोबाइल फोन ज़ब्त किए गए हैं, पुलिस ने बताया कि पूरा धंधा एक वेबसाइट के ज़रिये चलाया जा रहा था।

read more: ‘राजनीति कमाल का क्षेत्र है, करूंगा ज्वाइन, सोनू सूद ने बताया समय !

पिछले कई दिनों से पुलिस को इस तरह की जानकारी मिल रही थी कि देह व्यापार का एक रैकेट सक्रिय है, पुलिस ने मुखबिरों को सक्रिय किया, फिर पुलिस के हाथ एक होटल का सुराग लगा। मुखबिरों की सूचना सही निकली और पुलिस ने एक होटल से एक विदेशी युवती समेत दो युवतियों को पकड़ा, इन्होंने पूछताछ के दौरान जाखण स्थित एक किराये के मकान में वेश्यावृत्ति का धंधा चलाए जाने की खबर दी। इस खबर पर पुलिस ने उस मकान से चार युवकों व एक अन्य महिला को हिरासत में लिया।

read more:14 जून: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पहली बरसी, बॉलीवुड के दोस्तो…

गिरफ्तार की गई एक महिला ने पुलिस को बताया कि रैकेट में शामिल युवकों का काम यह था कि वो दिल्ली, गाज़ियाबाद जैसे इलाकों में लड़कियों से संपर्क करते थे और वेश्वावृत्ति के लिए देहरादून लाते थे, कीमत होती थी कमाई का आधा हिस्सा, लड़कियों को एक वेबसाइट के ज़रिये बुक किया जाता था। बताया गया कि वेबसाइट पर संपर्क नंबर अपलोड किए जाते थे और ग्राहकों के कॉल या मैसेज आने पर डील फिक्स होती थी और लड़कियों को उनके बताए पतों पर भेजा जाता था।