Sex racket busted: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने छापा मारा तो फटी रह गईं आंखें

Sex racket busted in spa center: जास्मिन उर्फ मनीषा उर्फ मुसकान अरविंद भारती के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जास्मिन रेवतीनगर के रतन एनक्लेव में मून यूनिसेक्स सैलून एंड स्पा सेंटर चलाती है।

  •  
  • Publish Date - April 2, 2023 / 10:50 PM IST,
    Updated On - April 2, 2023 / 10:53 PM IST

Grandmother got her granddaughter into sex trade

Sex racket busted in spa center: नागपुर। स्पा सैलून की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट पर बेलतरोड़ी पुलिस ने छापा मार कार्रवई की है। पुलिस ने सेक्स रैकेट चलाने वाली बुधवारीपेठ, उमरेड रोड निवासी जास्मिन उर्फ मनीषा उर्फ मुसकान अरविंद भारती के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जास्मिन रेवतीनगर के रतन एनक्लेव में मून यूनिसेक्स सैलून एंड स्पा सेंटर चलाती है।

read more:  Bilaigarh Bear Attack : भालू के हमले से एक ग्रामीण की मौत। सुरखुला के जंगल में भालू ने किया हमला

पुलिस को जानकारी मिली थी कि स्पा सेंटर की आड़ में यहां देह व्यापार चलता है। खबर के आधार पर पुलिस ने पंटर ग्राहक तैयार किया। जास्मिन ने पंटर ग्राहक से पैसे लेकर सैलून के भीतर भेजा लेकिन पकड़े जाने का संदेह हो गया और फरार हो गई। इसी दौरान पुलिस ने छापा मारा, देह व्यवसाय में फंसी महिला को अपने कब्जे में लिया। जास्मिन के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज की गई है। जांच में सैलून के भीतर शराब की बोतल भी मिली है। बताया जाता है कि जास्मिन लंबे समय से देह व्यवसाय में लिप्त है।

read more:  मुसलमान भाइयों ने सावरकर गौरव यात्रा का स्वागत किया : भाजपा विधायक अमित सतम

नागपुर। स्पा सैलून की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट पर बेलतरोड़ी पुलिस ने छापा मार कार्रवई की है। पुलिस ने सेक्स रैकेट चलाने वाली बुधवारीपेठ, उमरेड रोड निवासी जास्मिन उर्फ मनीषा उर्फ मुसकान अरविंद भारती के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जास्मिन रेवतीनगर के रतन एनक्लेव में मून यूनिसेक्स सैलून एंड स्पा सेंटर चलाती है।

पुलिस को जानकारी मिली थी कि स्पा सेंटर की आड़ में यहां देह व्यापार चलता है। खबर के आधार पर पुलिस ने पंटर ग्राहक तैयार किया। जास्मिन ने पंटर ग्राहक से पैसे लेकर सैलून के भीतर भेजा लेकिन पकड़े जाने का संदेह हो गया और फरार हो गई। इसी दौरान पुलिस ने छापा मारा, देह व्यवसाय में फंसी महिला को अपने कब्जे में लिया। जास्मिन के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज की गई है। जांच में सैलून के भीतर शराब की बोतल भी मिली है। बताया जाता है कि जास्मिन लंबे समय से देह व्यवसाय में लिप्त है।