सिक्किम स्थापना दिवस पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यवासियों को दी बधाई, ट्वीट करते हुए लिखी ये बात

सिक्किम स्थापना दिवस केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यवासियों को दी बधाई:Shah congratulates the people of Sikkim on the foundation day

  •  
  • Publish Date - May 16, 2023 / 12:45 PM IST,
    Updated On - May 16, 2023 / 01:35 PM IST

Shah congratulates the people of Sikkim on the foundation day : नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को सिक्किम के स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को बधाई दी और कहा कि पूर्वोत्तर के इस राज्य के मेहनती लोग देश की संस्कृति और अर्थव्यवस्था में बढ़-चढ़कर योगदान दे रहे हैं।

read more : पंचायतों पर नहीं लगेगा टैक्स, मंदिरों के जमीन की कमाई पुजारियों को देने का निर्णय, शिवराज कैबिनेट का फैसला 

Shah congratulates the people of Sikkim on the foundation day : शाह ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘सिक्किम के स्थापना दिवस पर वहां के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं। सिक्किम पूर्वोत्तर भारत का एक रत्न है, जिसके मेहनती लोग देश की संस्कृति और अर्थव्यवस्था में बढ़-चढ़कर योगदान दे रहे हैं। कामना करता हूं कि आने वाले वर्षों में भी राज्य समृद्ध बना रहे।’’

read more : Burhanpur News: ‘कमल के फूल का बटन दबाना है.. नहीं तो भूल जाना एक-एक हजार रुपये’ भाजपा सांसद का वीडियो वायरल 

Shah congratulates the people of Sikkim on the foundation day : सिक्किम राज्य का गठन 1975 में भारत के संविधान के 36वें संशोधन के तहत किया गया था। भारत संघ के 22वें राज्य के रूप में सिक्किम के गठन की स्मृति में आज के दिन को राज्य के स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें