अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर शाह ने दी देशवासियों को शुभकामनाएं

अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर शाह ने दी देशवासियों को शुभकामनाएं

  •  
  • Publish Date - September 8, 2020 / 11:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

नयी दिल्ली, आठ सितम्बर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को ‘अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस’ पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार बच्चों को सशक्त बनाने और ‘सबको शिक्षा’ के अपने मिशन की दिशा में निरंतर काम कर रही है।

शाह ने ट्वीट कर कहा, ‘‘प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में हमारी सरकार बच्चों को सशक्त बनाने के साथ ही ‘सबको शिक्षा’ के अपने मिशन को नई शिक्षा नीति, ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ और समग्र शिक्षा अभियान जैसे सुधारों व योजनाओ के माध्यम से पूरा करने की दिशा में निरंतर काम कर रही है।’’

लोगों को पढ़ाई के प्रति जागरूक करने के लिए यूनेस्को ने आज ही के दिन 1966 में साक्षरता दिवस मनाने की शुरुआत की।

इस साल अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस का विषय “साक्षरता कोविड-19 संकट और उससे आगे शिक्षा और अध्ययन” रखा गया है। यह विषय जीवन पर्यन्त साक्षरता दृष्टिकोण से शिक्षा के महत्व को रेखांकित करता है।

भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र माधव

माधव