उदयपुर 19 अप्रैल (भाषा) केन्द्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने शुक्रवार रात उदयपुर में पार्टी प्रत्याशी मन्नालाल रावत के समर्थन में रोड शो किया।
शाह और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक खुले वाहन में सवार होकर उदयपुर के दिल्ली गेट चौराहे से सूरजपोल चौराहे तक रोड शो किया।
लगभग एक किलोमीटर के रोड शो में शाह और शर्मा ने हाथ हिलाकर कार्यकर्ताओं और जनता का अभिवादन किया।
रोड शो के अंत में शाह ने लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी के लिए जनता का इतना उत्साह, उमंग और प्यार निश्चित ही उनको तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएगा।
उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज जिन सीट पर मतदान हुआ, उनमें कांग्रेस का पत्ता साफ हो जाएगा।
शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में भारत समृद्ध, सुखी एवं सुरक्षित है, इसलिए जनता से आग्रह है कि आगामी 26 अप्रैल को होने वाले मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को आशीर्वाद प्रदान करें।
भाषा सं कुंज नोमान
नोमान