Shahjahan Sheikh arrested

Shahjahan Sheikh arrested: संदेशखाली हिंसा का मुख्य आरोपी शाहजहां शेख गिरफ्तार, देर रात पुलिस ने दबोचा

Shahjahan Sheikh arrested: संदेशखाली हिंसा का मुख्य आरोपी शाहजहां शेख गिरफ्तार, देर रात पुलिस ने दबोचा

Edited By :   Modified Date:  February 29, 2024 / 08:14 AM IST, Published Date : February 29, 2024/8:14 am IST

कोलकाता: Shahjahan Sheikh arrested पश्चिम बंगाल के संदेशखाली हिंसा आरोपी शाहजहां शेख को बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बंगाल पुलिस ने कोलकाता हाई कोर्ट के आदेश में टीएमसी नेता शाहजहां को गिरफ्तार किया है। जिसके बाद आज बंगाल पुलिस आरोपी शाहजहां शेख को कोई में पेश कर सकती है। बताया जा रहा है कि आरोपी शाहजहां पिछले 57 दिनों से फरार चल रहा था। जिसके बाद देर रात बंगाल पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

Read More: #SarkarOnIBC24: ‘खाट पंचायत..कितनी बनेगी बात? राजगढ़ में 100 खाटों पर सैंकड़ों किसानों से संवाद करेंगे राहुल गांधी 

संदेखशाली हिंसा का था मुख्य आरोपी

Shahjahan Sheikh arrested पश्चिम बंगाल के संदेशखाली हिंसा में शाहजहां चर्चा में आया था। बताया जा रहा है क शाहजहां शेख पर महिलाओं ने जमीन हड़पने और उसके गुर्गों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था। मामले को लेकर बीजेपी पार्टियों ने ममता सरकार के खिलाफ जमकर विरोध किया।

Read More: पीएम मोदी आज मध्य प्रदेश को देंगे बड़ी सौगात, 17,500 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास 

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले के संदेशखाली काफ़ी दिनों से लगातार चर्चा में बना हुआ है। यहां अभी भी बीजेपी और टीएमसी के बीच सियासी बवाल जारी है। कुछ महिलाओं ने तृणमूल कांग्रेस के नेता शेख शाहजहां और उसके समर्थकों पर यौन उत्पीड़न और कथित जमीन हड़पने का आरोप लगाया है। जिसके बाद पूरे देश भर में यह मामला चर्चा में है। शाहजहां शेख पर आरोप है कि जब उसके घर पर छापा मारने गई प्रवर्तन निदेशालय की टीम पर कथित तौर पर भीड़ ने हमला कर दिया था। शेख की गिरफ्तारी की मांग को लेकर संदेशखाली इलाके के लोग पिछले एक महीने से हिंसक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मामले में विपक्ष टीएमसी नेता शेख शाहजहां को लेकर लगातार ममता बनर्जी की सरकार को घेर रही है।