घने कोहरे की वजह से उड़ान रद्द होने के कारण शाह का गुवाहाटी आगमन स्थगित किया गया
घने कोहरे की वजह से उड़ान रद्द होने के कारण शाह का गुवाहाटी आगमन स्थगित किया गया
गुवाहाटी, 28 दिसंबर (भाषा) असम की दो दिवसीय यात्रा के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का गुवाहाटी आगमन घने कोहरे की वजह से उड़ान रद्द होने के कारण दो दिन के लिए टाल दिया गया है। अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि शाह एक दिवसीय यात्रा के तहत सोमवार को यहां पहुंचेंगे।
शाह को रविवार रात गुवाहाटी पहुंचकर कोइनाधारा इलाके में राजकीय अतिथि गृह में रात्रि विश्राम करना था।
उन्होंने कहा कि रविवार के लिए कोई कार्यक्रम निर्धारित नहीं था।
एक अधिकारी ने बताया कि रात्रि विश्राम के अलावा उनका यात्रा कार्यक्रम असंशोधित रहेगा।
उन्होंने कहा, “घने कोहरे की वजह से उड़ान रद्द होने के कारण शाह का आगमन एक दिन के लिए टाल दिया गया है। वह सोमवार सुबह यहां पहुंचेंगे।”
सोमवार को वह यहां नवनिर्मित ‘शहीद स्मारक क्षेत्र’ में अवैध विदेशियों के खिलाफ असम आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। अधिकारियों ने कहा कि शाह इसके बाद नागांव जिले के बोरदुवा में वैष्णव संत श्रीमंत शंकरदेव के जन्मस्थान बताद्रवा थान के लिए रवाना होंगे, जहां वह आध्यात्मिक स्थल के पुनर्विकास परियोजना का उद्घाटन करेंगे। वह बोरदुवा में एक रैली को भी संबोधित करेंगे।
भाषा जोहेब संतोष
संतोष

Facebook



