Sharad Pawar On Bihar Election Result: बिहार चुनाव में क्यों हुई NDA की जीत? NCP-SCP प्रमुख शरद पवार ने बताई वजह, जानकर आपको भी होगी हैरानी

Sharad Pawar On Bihar Election Result: एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने भी बिहार चुनाव के परिणाम पर सवाल उठाए हैं।

  •  
  • Publish Date - November 15, 2025 / 06:24 PM IST,
    Updated On - November 15, 2025 / 06:28 PM IST

Sharad Pawar On Bihar Election Result/Image Credit: Sharad Pawar X Handle

HIGHLIGHTS
  • एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने भी बिहार चुनाव के परिणाम पर सवाल उठाए हैं।
  • चुनाव से ठीक पहले 10,000 रुपये देना एक तरह का भ्रष्टाचार : शरद पवार
  • पवार ने कहा - महाराष्ट्र में भी किया गया था ऐसा।

Sharad Pawar On Bihar Election Result: नई दिल्ली: बिहार में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं और चुनाव के नतीजे भी सभी के सामने आ गए हैं। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने 200 सीटों का आंकड़ा पार कर हर किसी को चौंका दिया। वहीं महागठबंधन को इस बार करारी हार का सामना करना पड़ा। महागठबंधन की हार के बाद से ही विपक्ष के नेता लगातार चुनाव आयोग और केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। राहुल गांधी, तेजस्वी यादव समेत कई दिग्गज नेताओं ने चुनाव परिणाम पर सवाल उठाए हैं। वहीं अब एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने भी बिहार चुनाव के परिणाम पर सवाल उठाए हैं।

चुनाव से पहले महिलाओं को पैसे देना भ्रष्टाचार

Sharad Pawar On Bihar Election Result: बिहार चुनाव में एनडीए की भारी जीत पर एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, “…आज अखबारों की सुर्खियां कहती हैं कि उन्होंने (एनडीए) महिलाओं को 10,000 रुपये दिए और इसके परिणामस्वरूप उनकी जीत हुई। चुनाव से ठीक पहले 10,000 रुपये देना एक तरह का भ्रष्टाचार है। यह वहां की राज्य सरकार ने किया था। उन्हें इसके परिणाम मिले। हम इसे स्वीकार करते हैं… चुनाव से पहले महाराष्ट्र में भी यही हुआ था। ‘लाड़की बहन योजना’ के नाम पर (महिलाओं को) पैसे बांटे गए।”

इन्हे भी पढ़ें:-