शरद यादव ने दी अहमद पटेल को बधाई, कहीं ये JDU से बगावत के संकेत तो नहीं

शरद यादव ने दी अहमद पटेल को बधाई, कहीं ये JDU से बगावत के संकेत तो नहीं

  •  
  • Publish Date - August 10, 2017 / 06:37 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

 

जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने गुजरात की राज्यसभा सीट से जीत दर्ज करने वाले अहमद पटेल को बधाई दी है। साथ ही वे जनता से सीधी बातचीत को लेकर कल से बिहार दौरे पर भी निकलने वाले हैं। जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने ट्वीट संदेश में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल का नाम नहीं लिया है पर अपने साथ उनकी तस्वीर लगाई है। उनका ये संदेश ऐसे समय में महत्वपूर्ण है जब जदयू ने बिहार में भाजपा से हाथ मिला लिया है। सरकार बनाए जाने के बावजूद अहमद पटेल के पक्ष में मतदान किया था।

नीतीश कुमार के महागठबंधन से नाता तोड़कर बिहार में जेडीयू के साथ मिलकर सरकार बनाने के लिए भाजपा के साथ हाथ मिलाने पर नाराज चल रहे हैं। महागबंधन को मिले जनादेश को लेकर जनता से सीधे संवाद के लिए कल से तीन दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं। शरद यादव 10 अगस्त से 12 अगस्त तक के सड़क मार्ग से बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा करेंगे।