शरद यादव का बड़ा बयान,कहा-मोदी सरकार की विदाई तय,2019 में बिना किसी चेहरे के उतरेगा महागठबंधन

शरद यादव का बड़ा बयान,कहा-मोदी सरकार की विदाई तय,2019 में बिना किसी चेहरे के उतरेगा महागठबंधन

  •  
  • Publish Date - September 28, 2018 / 04:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

रतलाम। पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ समाजवादी नेता शरद यादव ने 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में वर्तमान सरकार के खिलाफ महागठबंधन मैदान में उतरेगा जरुर, लेकिन उसका कोई चेहरा नहीं होगा

वहीं राज्यों में महागठबंधन के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि राज्यों की स्थिति अलग होती है आमचुनाव में प्रधानमंत्री पद के चेहरे संबंधी सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि चुनाव बिना किसी चेहरे के लड़ा जाएगा। सब चुनाव बाद मिलकर चेहरा तय कर लेंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र की मौजूदा सरकार की विदाई तय है

यह भी पढ़ें : देखिए जावद विधानसभा के विधायकजी का रिपोर्ट कार्ड

बांसवाड़ा रवाना होने से पहले मीडिया से चर्चा करते हुए शरद यादव ने कहा कि ‘केंद्र की वर्तमान सरकार की विदाई तय है, क्योंकि देश के हालात काफी विकट हैं वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में वर्तमान सरकार के खिलाफ महागठबंधन मैदान में उतरेगा, लेकिन उसका कोई चेहरा नहीं होगा’। आरक्षण के बारे में सवाल को उन्होंने टाल दिया।

मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 2014 में जनता से जो वादे किए गए थे, उन्हें पूरा नहीं किया गया किसानों को फसल की लागत से डेढ गुना मूल्य देने, हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने, गंगा साफ करने जैसे और कई अन्य वादे हैं जो पूरे नहीं हुए हैंशरद यादव ने कहा कि सरकार को सड़क, पानी ,बिजली ,रोजगार पर ध्यान देना चाहिए, जो कि नहीं दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव किसान, लोकशाही, रोजगार, राफेल आदि मुद्दे पर लड़ा जाएगा

वेब डेस्क, IBC24