बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए न्यायालय से अंतरिम जमानत का अनुरोध करेंगे शरजील इमाम

बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए न्यायालय से अंतरिम जमानत का अनुरोध करेंगे शरजील इमाम

बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए न्यायालय से अंतरिम जमानत का अनुरोध करेंगे शरजील इमाम
Modified Date: October 14, 2025 / 06:45 pm IST
Published Date: October 14, 2025 6:45 pm IST

नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली में वर्ष 2020 में हुए दंगों के पीछे की साजिश के आरोपी छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम ने मंगलवार को यहां एक अदालत में दायर अपनी याचिका वापस ले ली।

इमाम ने याचिका में बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने और प्रचार करने के लिए 14 दिन की अंतरिम जमानत देने का अनुरोध किया था।

इमाम के वकील ने अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश समीर बाजपेयी के समक्ष दलील दी कि उनके मुवक्किल की नियमित जमानत याचिका उच्चतम न्यायालय में लंबित है, इसलिए अंतरिम राहत शीर्ष अदालत से मांगी जाएगी।

 ⁠

वकील अहमद इब्राहिम ने अदालत को बताया कि तकनीकी आधार पर याचिका वापस ली जा रही है।

इमाम ने इससे पहले सोमवार को बहादुरगंज विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने के लिए 15 से 29 नवंबर तक अंतरिम जमानत का अनुरोध करते हुए याचिका दायर की थी।

इमाम को 25 अगस्त, 2020 को गिरफ्तार किया गया था।

याचिका में कहा गया था, “इमाम के नामांकन और चुनाव प्रचार की व्यवस्था करने वाला कोई नहीं है, सिवाय उनके छोटे भाई के, जो वर्तमान में अपनी बीमार मां की देखभाल कर रहा है और अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा है।”

भाषा जितेंद्र नरेश

नरेश

नरेश


लेखक के बारे में