सदन को संबोधित कर रहे थे फारूख अब्दुल्ला, इधर महिला सांसद के साथ बात करने में मशगूल थे शशि थरूर, वायरल हो रहा वीडियो
महिला सांसद के साथ बात करने में मशगूल थे शशि थरूर, वायरल हो रहा वीडियो! shashi tharoor chatting with MP Supriya Shule in loksabha Viral Video
नई दिल्ली: shashi tharoor Viral Video कांग्रेस सांसद शशि थरूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में वो सदन में महिला सांसद से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। लेकिन वो जिस अंदाज में बैठकर महिला सांसद से बात कर रहे हैं, उसे देखकर लोग शशि थरूर को ट्रोल करने लगे हैं। इस वीडियो के वायरल होते ही शशि थरूर को लेकर ट्विटर यूजर्स ने मीम्स की बौछार कर दी है।
shashi tharoor Viral Video बता दें कि शशि थरूर और सुप्रिया सुले के बीच बातचीत का यह वीडियो लोकसभा के एक सेशन का है। इस सेशन के दौरान नेशनल कॉन्फ्रेंस सांसद और जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारुक अब्दुल्ला भाषण दे रहे थे और ठीक उनके पीछे थरूर और सुले बातचीत कर रहे थे। इस वीडियो क्लिप के आते ही यूजर्स ने मीम्स बनाना शुरू कर दिया।
शशि थरूर और सुप्रिया सुले के इस वायरल वीडियो को अल्लू अर्जुन की हालिया फिल्म ‘पुष्पा’ के श्रीवल्ली गाने पर एडिट किया गया है। 45 सेकेंड का यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है और लोग भी मीम्स के जरिए धड़ाधड़ अपनी प्रतिक्रियाएं देने में लगे हुए हैं। इस वीडियो में शशि थरूर बड़े आराम से मेज पर चिपके हुए हैं और सुप्रिया सुले की बातों को सुन रहे हैं। इस वीडियो को फारुक अब्दुल्ला नाम के एक ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया है और साथ ही कैप्शन में लिखा गया है, “फारुक अब्दुल्ला का यह शानदार भाषण था।
It was a great speech by Farooq Abdullah. Must listen for everyone. @ShashiTharoor pic.twitter.com/STQe0yulxG
— Farrago Abdullah (@abdullah_0mar) April 6, 2022

Facebook



