Shimjitha Mustafa Molestation Instagram Video || Image- Hate Detector
कोझिकोड: केरल के एक सेल्स मैनेजर की आत्महत्या से जुड़े मामले में सोशल मीडिया कंटेंट क्रियेटर और आरोपी शिमजिथा मुस्तफा को 14 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पीड़िता को वीडियो पोस्ट करने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया गया था। उसे कुन्नमंगलम मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। (Shimjitha Mustafa Molestation Instagram Video) अदालत ने आरोपी को 14 दिनों के लिए कस्टडी में भेज दिया है। बता दें कि, अपने इंस्टाग्राम वीडियो में पीड़िता ने आरोप लगाया था कि सेल्स मैनेजर ने उन्हें कई बार गलत तरीके से छुआ था।
दरअसल कोझिकोड मेडिकल कॉलेज पुलिस ने कोझिकोड के वडाकारा निवासी शिमजिथा मुस्तफा (35) के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया था। एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। वही सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोलिंग का सामना करने के बाद 41 वर्षीय सेल्स मैनेजर दीपक यू ने सोमवार को अपने घर पर आत्महत्या कर ली थी। बताया जाता है कि कपड़ा कंपनी में काम करने वाले दीपक अपने ऊपर लगे आरोपों के चलते मानसिक रूप से तनाव में आ गए थे और इन्ही वजहों से उन्होंने सुसाइड कर लिया था। शुक्रवार को हुई इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर तहलका मच गया।
शिमजिथा मुस्तफा के वीडियो में देखा जा सकता है कि, दीपक यू कोझिकोड में एक भीड़ भरी बस में अपने दफ्तर जा रहे थे। इसी दौरान गलती से उनका हाथ पीछे खड़ी एक महिला से छू गया। महिला की पहचान सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर शिमजिथा मुस्तफा के रूप में हुई थी। (Shimjitha Mustafa Molestation Instagram Video) इस घटना के दौरान वह एक रील रिकॉर्ड कर रही थीं। हालांकि शिमजिथा ने उस समय कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन बाद में उन्होंने सोशल मीडिया पर 18 सेकंड का एक वीडियो क्लिप पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि दीपक ने उन्हें कई बार गलत तरीके से छुआ था।
वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया और कुछ ही घंटों में इसे 20 लाख से अधिक बार देखा गया। इस पोस्ट के बाद, दीपक ट्रोलिंग का शिकार हो गए और सोशल मीडिया पर उन्हें अपमानजनक टिप्पणियों का शिकार होना पड़ा। ऑनलाइन उत्पीड़न से बुरी तरह परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली।
Shimjitha Musthafa, the accused in the case linked to the suicide of a Kerala sales manager, has been remanded in police custody for 14 days.
She was produced before the Kunnamangalam Magistrate after being arrested for posting the video of the victim, in which she alleged that… https://t.co/NwOxfKuRaz pic.twitter.com/I6vEjUsVCD
— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) January 21, 2026