शिमला के गिरी खड्ड पुल पर कपड़े धोते समय मां-बेटी डूबी

शिमला के गिरी खड्ड पुल पर कपड़े धोते समय मां-बेटी डूबी

  •  
  • Publish Date - June 9, 2025 / 02:16 PM IST,
    Updated On - June 9, 2025 / 02:16 PM IST

शिमला, नौ जून (भाषा) हिमाचल में शिमला के कोटखाई इलाके में गिरी खड्ड पुल पर कपड़े धोते समय 47 वर्षीय एक महिला और उसकी बेटी टैंक में गिर जाने से डूब गईं। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मृतकों की पहचान कांता शर्मा और उसकी बेटी ममता शर्मा (30) के रूप में हुई है, जो दरबार गांव की मूल निवासी हैं।

पुलिस ने बताया कि ममता का शव रविवार को तत्काल निकाल लिया गया था जबकि कांता शर्मा का शव बाद में स्थानीय लोगों द्वारा टैंक में उतरकर निकाला गया।

पुल पर दो बाल्टी, कंबल, कपड़े, एक जोड़ी जूते, एक जोड़ी चप्पल और सर्फ (डिटर्जेंट) का एक पैकेट पड़ा मिला।

कांता के पति सुनील ने बताया कि घटना के समय वह अपने सेब के बगीचे में काम कर रहे थे और उनका बड़ा बेटा लव शर्मा भी बाहर गया हुआ था।

सुनील ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी को फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। फिर उन्होंने अपने दूसरे बेटे कुश को फोन किया, जिसने बताया कि उसकी मां और बहन कपड़े धोने के लिए गिरी खड्ड पर गई हैं।

इसके बाद सुनील ने कुश को उन्हें देखने के लिए भेजा, जिसने बताया कि कि दोनों डूब गई हैं।

भाषा योगेश नरेश

नरेश