ओडिशा में 10 जनवरी से शुरू होगा ‘शिशिर सरस’ मेला

ओडिशा में 10 जनवरी से शुरू होगा ‘शिशिर सरस’ मेला

  •  
  • Publish Date - January 7, 2026 / 03:33 PM IST,
    Updated On - January 7, 2026 / 03:33 PM IST

भुवनेश्वर, सात जनवरी (भाषा) ओडिशा ग्रामीण विकास एवं विपणन सोसायटी (ओआरएमएएस) द्वारा आयोजित वार्षिक ‘शिशिर सरस’ मेला 10 जनवरी को भुवनेश्वर में शुरू होगा और 18 जनवरी को इसका समापन होगा। राज्य के एक मंत्री ने यह जानकारी दी।

पंचायती राज और पेयजल मंत्री रबी नारायण नाईक ने कहा कि इस मेले का उद्देश्य ग्रामीण उत्पादकों, कारीगरों और स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के लिए एक प्रत्यक्ष विपणन मंच प्रदान करना है।

इस कार्यक्रम में ओडिशा और लगभग 20 राज्यों के कारीगरों तथा ग्रामीण उत्पादकों के भाग लेने की उम्मीद है।

उन्होंने मंगलवार को बताया कि इस आयोजन स्थल पर खरीदारी के लिए 340 स्टॉल और खाद्य सामग्री के लिए 35 स्टॉल होंगे तथा मेले में ओडिशा की समृद्ध हस्तशिल्प और हथकरघा विरासत के साथ-साथ अन्य राज्यों के उत्पाद भी प्रदर्शित किए जाएंगे।

भाषा यासिर संतोष

संतोष