मुंबई। शिवसेना ने एक बार फिर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुंबई में पार्टी की वार्षिक दशहरा रैली में राम मंदिर सहित कई मुद्दों पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में अब ‘2014 जैसी लहर‘ नहीं है। भाजपा ने 2014 में अपनी चुनावी जीत का श्रेय ‘मोदी लहर‘ को दिया था। उन्होंने शिवसेना कार्यकर्ताओं से चुनावों के लिए तैयार रहने को कहा। बता दें, शिवसेना केंद्र और महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार में साझीदार है और राजग का सबसे पुराना घटक है।
अपने संबोधन में उद्धव ने मोदी सरकार को राम मंदिर के मुद्दे पर भी घेरा। उन्होंने कहा कि वह 25 नवंबर को अयोध्या जाएंगे और पीएम मोदी से पूछेगें कि राम मंदिर का निर्माण क्यों नहीं हो रहा है। उन्होंने ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जैसे अच्छे दिन एक जुमला है, 15 लाख रुपए खाते में भेजना एक जुमला है, वैसे ही अगर आपने राम मंदिर पर बात नहीं किया तो उसे भी जुमला बोलना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें : मीटू, एमजे अकबर के दायर मानहानि केस की सुनवाई 31 अक्टूबर तक टली
ठाकरे ने कहा कि हम प्रधानमंत्री के दुश्मन नहीं है, लेकिन हम लोगों की भावनाओं के साथ नहीं खेलना चाहते। उन्होंने यह पूछा कि प्रधानमंत्री बनने के साढ़े चार साल बाद भी मोदी क्यों अयोध्या नहीं गए। ठाकरे ने भाजपा से कहा कि वह राम मंदिर निर्माण के अपने वादे को अगर पूरा नहीं करती है तो इसे ‘जुमला‘ घोषित कर दे।
वेब डेस्क, IBC24