Lockdown Imposed in 33 Cities of China
ईटानगर: Shop Market School close अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में मंगलवार को एक छात्र संघ द्वारा आहूत बंद के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। छात्र संघ ने प्रश्नपत्र लीक मामले में अपनी मांगें पूरी कराने और राज्य सरकार की ‘‘विफलता’’ के खिलाफ सुबह से शाम तक के बंद का आह्वान किया है।
Shop Market School close सभी दुकानें, व्यापारिक प्रतिष्ठान, बैंक और शैक्षणिक संस्थान बंद रहने के साथ ही निजी एवं सार्वजनिक परिवहन सड़कों से नदारद रहे। सुबह सड़कों पर सिर्फ मजिस्ट्रेट और सुरक्षाकर्मियों के वाहन ही नजर आए।
Read More: कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी Shahrukh Khan की ‘Pathaan’! ये रही 3 बड़ी वजह
राजधानी के उपायुक्त तलो पोटोम ने कहा, ‘‘ राजधानी प्रशासन ने बंद को अवैध करार दिया है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।’’ ‘ऑल न्यिशी स्टूडेंट्स यूनियन’ (एएनएसयू) ने सुबह पांच बजे से 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है। एएनएसयू ने प्रश्नपत्र लीक मामले में अपनी 13 सूत्री मांगों को लेकर तीन दिसंबर को मुख्यमंत्री पेमा खांडू को एक ज्ञापन सौंपा था।
Read More: दिल्ली में एक और नेता भाजपा में शामिल, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ने दिलाई सदस्यता
अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एपीपीएससी) द्वारा आयोजित सहायक अभियंता (सिविल) परीक्षा के प्रश्नपत्र के लीक होने का मामला अभ्यर्थी ग्यामार पाडुंग के इस संबंध में 29 अगस्त को पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद सामने आया।
इस साल 26 और 27 अगस्त को हुई इस परीक्षा में 400 से अधिक अभ्यर्थी बैठे थे। राज्य सरकार ने अक्टूबर में मामले की जांच केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दी थी।