श्रद्धा हत्याकांड : आफताब पूनावाला की ज़मानत याचिका पर सुनवाई आज

श्रद्धा हत्याकांड : आफताब पूनावाला की ज़मानत याचिका पर सुनवाई आज

  •  
  • Publish Date - December 22, 2022 / 10:38 AM IST,
    Updated On - December 22, 2022 / 10:38 AM IST

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर (भाषा) दिल्ली की एक अदालत ने श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला की ज़मानत याचिका पर सुनवाई के लिए बृहस्पतिवार को पूर्वाह्न 11 बजे का समय निर्धारित किया है।

अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की कथित तौर पर हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े करने के आरोपी आफताब के वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वृंदा कुमारी की अदालत में पेश किए जाने की संभावना है।

आफताब के वकील ने 17 दिसंबर को हुई पिछली सुनवाई के दौरान अपने मुवक्किल से बातचीत करने के लिए समय मांगा था।

आफताब ने एक ईमेल के माध्यम से अदालत को सूचित किया था कि उसने ‘वकालतनामे’ पर हस्ताक्षर तो किए थे, लेकिन उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि उसका वकील उसकी तरफ से ज़मानत याचिका दायर करने जा रहा है।

भाषा पारुल नरेश

नरेश