अमित शाह ने एनएसजी के राष्ट्रीय आईईडी डेटा मंच की शुरुआत की

अमित शाह ने एनएसजी के राष्ट्रीय आईईडी डेटा मंच की शुरुआत की

  •  
  • Publish Date - January 9, 2026 / 12:30 PM IST,
    Updated On - January 9, 2026 / 12:30 PM IST

गुरुग्राम, नौ जनवरी (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) द्वारा निर्मित राष्ट्रीय आईईडी डेटा प्रबंधन मंच का उद्घाटन किया।

केंद्रीय मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए एक लिंक के माध्यम से इस मंच का उद्घाटन किया। यह मंच मानेसर स्थित राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) छावनी में स्थित है।

यह मंच देशभर से एकत्रित किए गए तात्कालिक विस्फोटक उपकरणों (आईईडी) के डेटा को इकट्ठा करेगा और उनका विश्लेषण करेगा और इसे सुरक्षा एजेंसियों के साथ साझा करेगा। एआई-सक्षम डेटाबेस विभिन्न बम विस्फोटों की घटनाओं के बीच ‘विशेष संबंध’ स्थापित करने में सक्षम होगा।

यह महत्वाकांक्षी परियोजना आतंकवाद रोधी कमांडो बल ‘एनएसजी’ के राष्ट्रीय बम डेटा केंद्र (एनबीडीसी) का हिस्सा है, जो देश में हुए सभी प्रकार के बम विस्फोटों का विश्लेषण करता है, साथ ही वैश्विक स्तर पर हुए बड़े विस्फोटों का भी विश्लेषण करता है।

भाषा शोभना मनीषा

मनीषा