धर्मस्थल मामला: धार्मिक स्थलों के प्रमुखों ने अमित शाह से मुलाकात कर एनआईए जांच की मांग की

धर्मस्थल मामला: धार्मिक स्थलों के प्रमुखों ने अमित शाह से मुलाकात कर एनआईए जांच की मांग की

  •  
  • Publish Date - September 4, 2025 / 06:34 PM IST,
    Updated On - September 4, 2025 / 06:34 PM IST

मंगलुरु, चार सितंबर (भाषा) कर्नाटक के विभिन्न मठों के मठाधीशों ने ‘सनातन संत नियोग’ के तत्वावधान में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से नयी दिल्ली में मुलाकात की और धर्मस्थल मामले की राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) से जांच कराने की मांग की।

राजशेखरानंद स्वामीजी के अनुसार, प्रतिनिधिमंडल ने मौजदा धर्मस्थल विवाद पर बुधवार को चर्चा की।

इस विवाद के तहत सी. एन. चिन्नैया नामक व्यक्ति ने दावा किया है कि उसने सैकड़ों शवों को दफनाया है, जिनमें ऐसी महिलाओं के शव भी शामिल थे जिन पर यौन उत्पीड़न के निशान थे।

धर्मगुरु ने दिल्ली से लौटने के बाद बृहस्पतिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा कि शाह ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि बारीकी से निगरानी की जा रही है और मंत्रिमंडल की बैठक के बाद इस पर निर्णय लिया जाएगा।

स्वामी ने कहा, ‘‘हमने धर्मस्थल के बारे में केंद्रीय गृह मंत्री को अवगत कराया और उनके आश्वासन से हमे खुशी हैं। हमारे प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें भारत और बाहर के कुछ लोगों के निहित स्वार्थों द्वारा श्रद्धालुओं में असुरक्षा और भय पैदा करने के इरादे से हिंदू आस्था तथा मंदिरों को बदनाम करने की एक बड़ी साजिश के बारे में समझाने की कोशिश की।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने इस विवाद की एनआईए जांच की मांग की है।’’

स्वामी ने बताया कि शाह ने धार्मिक संस्थाओं के खिलाफ गलत सूचना और घृणास्पद भाषण पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से नए कानून बनाए जाने की योजना का भी संकेत दिया तथा नेताओं से सार्वजनिक जागरूकता प्रयासों में सहायता करने का आग्रह किया।

उनके अनुसार, शाह ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय भ्रामक सूचना फैलाने वाले यूट्यूबर्स को विदेशों से धन मिलने के दावों की जांच कर रहा है।

धर्म गुरु ने कहा कि विशेष जांच दल (एसआईटी) ने ऐसी सामग्री और विषय वस्तु तैयार करने वाले लोगों से पूछताछ की गयी है, जो शुरुआत है।

भाषा यासिर माधव

माधव