नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, केरल और अंडमान एवं निकोबार में लगभग 95 लाख मतदाताओं के नाम मंगलवार को प्रकाशित मसौदा मतदाता सूची में नहीं मिले।
अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में 3.10 लाख मतदाताओं में से 64,000 मतदाताओं के नाम मसौदा मतदाता सूची में नहीं थे।
इसी तरह केरल में भी 2.78 करोड़ से अधिक मतदाताओं में से 24.08 लाख लोगों के नाम मसौदा मतदाता सूची से हटा दिए गए।
छत्तीसगढ़ में 2.12 करोड़ मतदाताओं में से 27.34 लाख मतदाताओं के नाम मसौदा मतदाता सूची से हटा दिए गए। मध्य प्रदेश में 5.74 करोड़ मतदाताओं में से 42.74 लाख लोगों के नाम मसौदा मतदाता सूची से हटा दिए गए।
अंतिम मतदाता सूचियां 14 फरवरी को प्रकाशित की जाएंगी।
जिन लोगों का नाम मसौदा मतदाता सूची से हटा दिया गया है, वे अब भी अपना नाम इसमें शामिल करवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं और मतदाता पंजीकरण अधिकारी अंतिम निर्णय लेंगे।
भाषा यासिर माधव
माधव