Crime: बेटी के सामने भाभी की हत्या, इस मामले को लेकर हुआ था विवाद, बिहार से देवर गिरफ्तार

बेटी के सामने भाभी की हत्या, इस मामले को लेकर हुआ था विवाद, Sister-in-law was murdered in front of her daughter, there was a dispute regarding this matter

 Crime: बेटी के सामने भाभी की हत्या, इस मामले को लेकर हुआ था विवाद, बिहार से देवर गिरफ्तार

Indigo Flight Emergency Landing/ Image Credit: IBC24 File

Modified Date: June 17, 2025 / 11:13 pm IST
Published Date: June 17, 2025 10:22 pm IST

गुरुग्राम: घरेलू मुद्दे को लेकर अपनी भाभी की उसकी छह साल की बेटी के सामने गला घोंटकर हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति को बिहार से गिरफ्तार किया गया है। हरियाणा पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। आरोपी जफर अख्तर (25) बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले का रहने वाला है। उसने पिछले शुक्रवार को खांडसा गांव में किराए के मकान में अपने भाई की पत्नी नूर सबा की कथित तौर पर हत्या कर दी और उसकी बेटी को लेकर फरार हो गया।

Read More : MP News: भ्रष्ट पुलिसकर्मियों को नहीं मिलेगी इन जगहों पर पोस्टिंग, PHQ ने जारी किया आदेश 

पुलिस के अनुसार अख्तर ने 12 जून को सबा और उसकी बेटी के साथ सेक्टर 10 निवासी अभय सिंह के मकान की तीसरी मंजिल पर एक कमरा किराए पर लिया था। अख्तर ने कमरा किराये पर लेते समय मालिक को अपना पहचान पत्र नहीं दिया था और कहा था कि वह अगले दिन अपना पहचान पत्र उपलब्ध करा देगा। सिंह 13 जून को जब अख्तर का पहचान पत्र लेने कमरे में गए तो दरवाजे पर ताला लगा देखकर लौट आए। अगले दिन वह फिर गए। इस बार सिंह को कमरे से दुर्गंध आती हुई महसूस हुई और उन्होंने पुलिस को सूचित किया।

 ⁠

Read More : Uttarakhand Video Viral: चलती कार में अर्धनग्न होकर युवकों ने महिला राइडर से किए अश्लील इशारे, वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल

पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और दरवाजे का ताला तोड़कर कमरे में सबा का शव बरामद किया। मकान मालिक की शिकायत के बाद सेक्टर 37 पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने बताया कि उन्होंने एक टीम बिहार भेजी और सोमवार को अख्तर को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह एक दिहाड़ी मजदूर है और सबा उसके (अख्तर) भाई की मौत के बाद से उसके साथ रह रही थी। हाल ही में दोनों सबा की बेटी के साथ गुरुग्राम आये थे। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात किसी बात को लेकर उनके बीच झगड़ा हुआ और आरोपी ने गुस्से में आकर सबा का गला घोंटकर और उसके गले पर पैर रखकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आगे की जांच जारी है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।