एम्बुलेंस-गैस टैंकर में टक्कर, नवजात सहित छह लोग घायल

एम्बुलेंस-गैस टैंकर में टक्कर, नवजात सहित छह लोग घायल

  •  
  • Publish Date - December 14, 2022 / 06:35 PM IST,
    Updated On - December 14, 2022 / 06:35 PM IST

जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल), 14 दिसंबर (भाषा) दार्जिलिंग जिले के फनसिदेवा इलाके में एक खाली गैस टैंकर और एम्बुलेंस के बीच बुधवार को हुई आमने-सामने की टक्कर में एक नवजात और उसकी मां समेत छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि फनसिदेवा से करीब 66 किलोमीटर दूर उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर में तीन दिन के नवजात की मां अपने पड़ोसियों के साथ उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जा रही थी।

पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को फनसिदेवा अस्पताल ले गई, जहां से उन्हें उत्तरी बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल ‘रेफर’ कर दिया गया।

उनकी हालत के बारे में अभी कोई सूचना नहीं है।

दमकल विभाग ने बाद में गैस टैंकर को हटा दिया है।

भाषा अर्पणा पवनेश

पवनेश