छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा में एक फैक्टरी में हुए धमाके में छह मजदूरों की मौत

Ads

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा में एक फैक्टरी में हुए धमाके में छह मजदूरों की मौत

  •  
  • Publish Date - January 22, 2026 / 01:08 PM IST,
    Updated On - January 22, 2026 / 01:08 PM IST

बलौदाबाजार, 22 जनवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में एक ‘स्पंज आयरन’ फैक्टरी में हुए धमाके में कम से कम छह मजदूरों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना भाटापारा ग्रामीण इलाके के बकुलाही गांव में स्थित फैक्टरी में हुई।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत तथा बचाव अभियान शुरू किया।

अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध मे अधिक जानकारी ली जा रही है।

भाषा सं संजीव मनीषा खारी

खारी