चावल से भरी पहली मालगाड़ी जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग पहुंची

Ads

चावल से भरी पहली मालगाड़ी जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग पहुंची

  •  
  • Publish Date - January 22, 2026 / 09:16 PM IST,
    Updated On - January 22, 2026 / 09:16 PM IST

जम्मू, 22 जनवरी (भाषा) उत्तरी रेलवे के जम्मू संभाग ने चावल से लदी 42 बीसीएन मालगाड़ी की एक रैक को पंजाब के संगरूर से अनंतनाग तक 24 घंटे में पहुंचाकर घाटी में माल ढुलाई को बढ़ावा दिया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

जम्मू के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, उचित सिंघल ने कहा कि भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) से खाद्यान्न डिब्बों का सफल तरीके से पहुंचना जम्मू-कश्मीर के लिए एक ‘‘ऐतिहासिक क्षण’’ है।

उन्होंने कहा, ‘‘42-बीसीएन की पहली रेक क्षेत्रीय रसद क्षमता को मजबूत करती है और व्यापारियों और आम जनता के लिए आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता में सुधार लाने के लिए तैयार है।’’

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में रेलवे द्वारा एफसीआई की खाद्यान्न रेलगाड़ियों का संचालन अर्थव्यवस्था को मजबूत आधार प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

सिंघल ने कहा, ‘‘इस तरह की सफल पहल से घाटी में अनाज की आपूर्ति श्रृंखला और वितरण तंत्र को बढ़ावा मिलेगा।’’

भाषा

देवेंद्र माधव

माधव