धनबाद में सड़क दुर्घटना में बंगाल के छह लोगों की मौत, महाकुंभ जाने के दौरान हुआ हादसा

धनबाद में सड़क दुर्घटना में बंगाल के छह लोगों की मौत, महाकुंभ जाने के दौरान हुआ हादसा

  •  
  • Publish Date - February 22, 2025 / 09:55 PM IST,
    Updated On - February 22, 2025 / 09:55 PM IST

धनबाद/कोलकाता, 22 फरवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि प्रयागराज महाकुंभ के लिए जा रहे राज्य के छह लोगों की झारखंड के धनबाद में हुई एक सड़क हादसे में मौत हो गई।

मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार शवों को लाने और घायलों को सहायता प्रदान करने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है।

यह घटना राजगंज थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर रात करीब 1:30 बजे हुई, जब कुछ तीर्थयात्रियों को ले जा रही एसयूवी(स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) पहले एक ट्रक से टकरा गई। इसके बाद, एसयूवी के पीछे मौजूद कार भी उससे टकरा गई और फिर एक डिवाइडर से जा टकराई।

झारखंड के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों चार पहिया वाहनों में आठ लोग सवार थे।

बनर्जी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि महाकुंभ के लिए जाने के दौरान झारखंड में सड़क दुर्घटना में मारे गए हमारे राज्य के छह लोगों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं।

बनर्जी ने कहा, ‘‘मैंने प्रशासन को निर्देश दिया है कि वे पीड़ित परिवारों को शव वापस लाने में मदद करें तथा जीवित बचे लोगों को चिकित्सा एवं अन्य सहायता प्रदान करें।’’

झारखंड से मिली शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और चार अन्य को गंभीर हालत में शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया, जबकि बाद में दो और लोगों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर छह हो गई।

आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि दो घायलों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

मृतकों की पहचान एक वाहन के चालक शेख राजन अली, एसयूवी सवार पियाली साहा, श्यामली साहा और प्रणब साहा तथा दो नाबालिगों – अनीशा साहा और अगमनी साहा के रूप में हुई है।

पश्चिम मेदिनीपुर के गरबेटा और हुगली के कमरपुकुर के दो परिवार वाहनों में यात्रा कर रहे थे।

भाषा सुभाष माधव

माधव