तेलंगाना में कार-ट्रक की टक्कर में छह लोगों की मौत

तेलंगाना में कार-ट्रक की टक्कर में छह लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - December 2, 2020 / 05:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

हैदराबाद, दो दिसम्बर (भाषा) हैदराबाद के निकट चेवेल्ला में बुधवार तड़के एक कार के ट्रक से टकराने पर एक बच्ची सहित छह लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि हादसे के समय कार में 11 लोग थे और वे कर्नाटक के गुर्मत्कल जा रहे थे।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ चार महिलाएं, एक बच्ची और वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’

उन्होंने बताया कि वाहन की गति अधिक होने की वजह से हादसा होने की आशंका है।

भाषा निहारिका शोभना

शोभना