हत्या के 25 साल पुराने मामले में छह लोगों को उम्रकैद

हत्या के 25 साल पुराने मामले में छह लोगों को उम्रकैद

हत्या के 25 साल पुराने मामले में छह लोगों को उम्रकैद
Modified Date: July 23, 2024 / 07:50 pm IST
Published Date: July 23, 2024 7:50 pm IST

महाराजगंज (उप्र), 23 जुलाई (भाषा) महाराजगंज जिले की एक अदालत ने मंगलवार को 25 साल पुराने हत्या के एक मामले में छह लोगों को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता फणींद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि विशेष न्यायाधीश शाकिर हसन ने 27 मई 1999 को छोटेलाल की डंडे से पीट-पीटकर की गयी हत्या के मामले में छह आरोपियों– सुरेश यादव, भूपेंद्र यादव, राजेंद्र यादव, योगेंद्र यादव, रमेश और घनश्याम यादव को दोषी ठहराया एवं उन्हें उम्रकैद की सजा सुनायी।

न्यायाधीश ने प्रत्येक अभियुक्त पर 19 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। अदालत ने कहा कि अगर आरोपी जुर्माना जमा नहीं करता है तो उसे एक साल की और सजा भुगतनी होगी ।

 ⁠

त्रिपाठी ने बताया कि इस मामले में 1999 में कोल्हुई थाने में कुल नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिनमें से तीन की मुकदमे के दौरान मौत हो गई और शेष छह को दोषी ठहराया गया है।

भाषा सं जफर राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में