नयी दिल्ली, पांच अप्रैल (भाषा) दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 पर शनिवार को वास्तविक समय उड़ानों की जानकारी, ई-एफआईआर दर्ज कराने, आपातकालीन हेल्पलाइन, परस्पर संवादात्मक यात्री सहायता और सीधी निगरानी की सुविधाओं से सुसज्जित एक स्मार्ट पुलिस बूथ का उद्घाटन किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस पहल का उद्देश्य हवाई अड्डों की सुरक्षा और ‘डिजिटल पुलिसिंग’ पहल को मजबूत करना है।
दिल्ली पुलिस और दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डायल) द्वारा संयुक्त रूप से विकसित इस सुविधा का उद्घाटन उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने किया।
एक अधिकारी ने बताया कि स्मार्ट पुलिस बूथ एक अत्याधुनिक सुविधा है जिसे उन्नत तकनीकी सुविधाओं को एकीकृत करके यात्रियों के अनुभव को बढ़िया बनाने के लिए बनाया गया है।
इस बूथ में उन्नत तकनीकी विशेषताएं शामिल हैं, जैसे खोई हुई वस्तुओं की सीधे सूचना देना, गुमशुदा व्यक्तियों की शिकायत, आपातकालीन सहायता और हवाई अड्डे के टर्मिनल क्षेत्रों की वास्तविक समय में सीसीटीवी निगरानी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘यह सहज डिजिटल बोर्ड और इंटरैक्टिव पैनल के माध्यम से उड़ानों के आगमन और प्रस्थान, सुरक्षा अलर्ट, आपातकालीन संपर्क विवरण और यात्रा दिशा-निर्देशों सहित वास्तविक समय की जानकारी प्रदान करता है।’
उन्होंने कहा कि यात्री आसानी से ई-एफआईआर दर्ज करा सकते हैं, खोई हुई वस्तुओं की सूचना दे सकते हैं और बूथ पर सीधे गुमशुदा व्यक्ति की रिपोर्ट दर्ज करा सकते हैं, जिससे पुलिस थाने जाने की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी।
अधिकारी ने बताया कि इंटरैक्टिव पैनल इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे के बारे में व्यापक जानकारी प्रदान करता है।
इस कार्यक्रम में उपराज्यपाल ने प्रौद्योगिकी आधारित पुलिसिंग उपायों को अपनाने के लिए दिल्ली पुलिस की प्रशंसा की।
उन्होंने कहा, ‘तेजी से बदलते शहरी परिवेश में नागरिकों की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए ऐसी पहल महत्वपूर्ण हैं।’
भाषा
शुभम माधव
माधव