इसे सूंघने से चेहरे में आएगी चमक… नाइट्रोजन गैस सुंघाकर शख्स ने पत्नी और मंगेतर को उतारा मौत के घाट, राज छुपाने शवों को यहां लगाया ठिकाने

Smelling it, the face will glow... By smelling nitrogen gas, the man put his wife and fiancé to death

इसे सूंघने से चेहरे में आएगी चमक… नाइट्रोजन गैस सुंघाकर शख्स ने पत्नी और मंगेतर को उतारा मौत के घाट, राज छुपाने शवों को यहां लगाया ठिकाने

ASI dead body found in police station's barrack

Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: October 24, 2021 4:43 pm IST

पटियालाः पंजाब के पटियाला से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के रहने एक सनकी युवक ने पहली पत्नी और मंगेतर को नाइट्रोजन गैस सुंघाकर मौत की नींद सुला दिया। इसके बाद युवक ने दोनों के शव को अपने बेडरूम में ही दफन कर दिया था। बहरहाल आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

read more : बिस्तर में लिटा कर प्रोड्यूसर ने ऊपर तक उठवा दी साड़ी, रोती रहीं एक्ट्रेस Urfi Javed और फिर…  

मिली जानकारी के अनुसार पटियाला के रहने वाले नविंदरप्रीतपाल सिंह एक सप्ताह पहले अपने मंगेतर चुपिन्दरपाल शादी की शॉपिंग के लिए पटियाला पहुंचा था। शॉपिंग के बाद अपने घरवालों की सहमति के बाद वह एक दिन के लिए नविंदरप्रीतपाल के घर रुक गई। उस रात नविंदर ने उसे एक इनहेलर दिखाया और ऑक्सीजन बताकर सू्ंघने के लिए कहा। उस इनहेलर में नाइट्रोजन थी।

 ⁠

read more : अब नहीं चलेगी तीन परिवारों की दादागिरी.. कांग्रेस, महबूबा और फारूक पर शाह का सीधा वार

नविंदरपाल ने कहा था कि इसे सूंघने से चेहरा चमक जाएगा। चुपिंदरपाल ने उस गैस को सूंघा और फिर उसने चुपिन्दर की हत्या कर दी। इसके बाद उसने उसके शव को बेडरूम में ही दफना दिया और अपने घरवालों से कहा कि वह किसी बात को लेकर नाराज हो गई और 14 अक्टूबर की रात को ही अपने घर चली गई।

read more : अब नहीं चलेगी तीन परिवारों की दादागिरी.. कांग्रेस, महबूबा और फारूक पर शाह का सीधा वार

मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपनी पहली पत्नी को भी ऐसे ही मारा था। दरअसल, आरोपी की साल 2018 में संगरूर जिले के सुनाम के बिशनपुरा गांव की सुखदीप कौर से शादी हुई थी। सुखदीप ट्रिपल एम.ए क्वलिफाइड थी।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।