Smoke From Aircraft: दुबई जाने वाली विमान से अचानक उठा धुआं, एयरपोर्ट पर मची अफरातफरी
Smoke From Aircraft: दुबई जा रहे विमान के प्रस्थान करने से ठीक पहले उसके पंख वाले हिस्से में अचानक धुआं निकलने लगा
चेन्नई: Smoke From Aircraft चेन्नई हवाई अड्डे से मंगलवार की रात 280 यात्रियों को लेकर दुबई जा रहे विमान के प्रस्थान करने से ठीक पहले उसके पंख वाले हिस्से में अचानक धुआं निकलने लगा और वहां हड़कंप मच गया। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
Smoke From Aircraft उन्होंने बताया कि रात 9:15 बजे धुआं दिखाई देने पर विमान चालक दल ने अधिकारियों को इसकी सूचना दी और तकनीकी विशेषज्ञों ने विमान का निरीक्षण किया, जिसके करीब 10 मिनट बाद धुआं निकलना बंद हो गया। उन्होंने बताया कि दमकल वाहन भी मौके पर पहुंच गए।
अधिकारियों ने धुआं निकलने के कारण की तत्काल जानकारी नहीं दी और उड़ान में देरी हो गई। इस घटना से यात्रियों में चिंता पैदा हो गई।

Facebook



