कश्मीर के कुछ हिस्सों में बर्फबारी और बारिश

कश्मीर के कुछ हिस्सों में बर्फबारी और बारिश

  •  
  • Publish Date - February 27, 2024 / 03:46 PM IST,
    Updated On - February 27, 2024 / 03:46 PM IST

श्रीनगर, 27 फरवरी (भाषा) कश्मीर के ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में मंगलवार को बर्फबारी जबकि मैदानी इलाकों में बारिश हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

गुलमर्ग के प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट और सोनमर्ग और पहलगाम के पर्यटक रिसॉर्ट और कोकेरनाग सहित कश्मीर के मध्य और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी है। उन्होंने बताया कि श्रीनगर समेत घाटी के मैदानी इलाकों में बारिश हुई है।

मौसम संबंधी परामर्श में मौसम कार्यालय ने कहा कि एक अन्य सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जम्मू-कश्मीर और आसपास के इलाकों में 29 फरवरी की रात या एक मार्च की सुबह से तीन मार्च की दोपहर तक व्यापक मध्यम बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है।

परामर्श में कहा गया है कि मौसम प्रणाली के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग और जम्मू-कश्मीर के मध्य और ऊंचे इलाकों की अन्य प्रमुख सड़कों सहित हवाई यातायात प्रभावित हो सकता है।

परामर्श में बर्फीले इलाकों के लोगों को ढलानदार और हिमस्खलन-संभावित इलाकों में जाने से बचने की चेतावनी दी गई है और संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और पत्थर गिरने की चेतावनी दी गई है।

भाषा

योगेश नरेश

नरेश