श्रीनगर में हुई पहली बर्फबारी, बढ़ी सैलानियों की तादाद

श्रीनगर में हुई पहली बर्फबारी, बढ़ी सैलानियों की तादाद

  •  
  • Publish Date - November 4, 2018 / 07:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

जम्मू। सभी मौसमों में सबसे सुहाना मौसम माने जाने वाले ठण्ड ने अपनी दस्तक दे दी है। और इसी के चलते  हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में जमकर  बर्फबारी शुरू हो गई है।  यही नजारा रविवार की सुबह से  जम्मू-कश्मीर में देखने को मिल रहा है। यहां देर रात से जमकर बर्फबारी हो रही है। जिसके चलते पूरा जम्मू कश्मीर जन्नत जैसा प्रतीत हो रहा है।  वहीं शनिवार सुबह हिमाचल के कुल्लू और कश्मीर के गुलमर्ग में बर्फबारी के चलते स्वर्ग सा नजारा देखा गया। 

 

ये भी पढ़ें –पीएम मोदी पर टिप्पणी, शशि थरुर पर आपराधिक मानहानि का केस दायर

बर्फ की सफेद चादर ने हर जगह को अपने कब्जे में कर रखा है. पूरे जम्मू कश्मीर के  तापमान में गिरावट आ गई है। मौसम विभाग ने सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण राज्य में लगातार बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक कुल्लू और लाहौल और स्पीति जिलों की पहाड़ियों पर शुक्रवार से ही लगातार हल्की बारिश हो रही है। 

ये भी पढ़ें –लालू से मिलने के बाद बोले तेजप्रताप- अब कोर्ट में ही बात करुंगा

ज्ञात हो कि इस बर्फबारी के बाद ठंड बढ़ने के पूरे आसार दिखाई दे रहे हैं. इसका असर जल्द ही हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में देखे जाने की संभावना है. जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में जमकर बर्फबारी हुई है जिससे वहां का मौसम भी खुशनुमा हो गया है. बता दें कि बर्फबारी के बाद जोजिला दर्दा में श्रीनगर-लेह राजमार्ग को बंद कर दिया गया. शिमला और उसके पास के कुफरी के आसमान में बादल छाए हुए हैं. दिन के अंत तक बारिश हो सकती है। 

वेब डेस्क IBC24