This browser does not support the video element.
गुलमर्गः Snowfall in Kashmir धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर पर्यटकों के लिए मौसम गुलजार हो गया है। यहां बर्फबारी शुरू हो चुकी है। हालात ऐसे है कि तापमान -7 डिग्रीम तक पहुंच चुका है। वहीं, गुलमर्ग से दिल को छू लेने वाले वीडियो भी सामने आए हैं। वीडियो को देखकर ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यहां कितनी बर्फबारी हो रही है।
Snowfall in Kashmir सामने आए वीडियेा में आप देख सकते हैं यहां पहाड़ बर्फ की चादर से ढक गए हैं। पेड़ों की शाखाओं में बर्फ देखा जा सकता है। वास्तव में, शहर पूरी तरह से सफेद हो गया है और शायद ही कोई ऐसा क्षेत्र हो जहां बर्फबारी न हुई हो। बर्फबारी होने से एक बार फिर कश्मीर में रौकन लौट आई है और भारी संख्या में यहां पर्यटक पहुंच रहे हैं।
कश्मीर भ्रमण पर आए एक पर्यटक ने कहा कि मैंने अपने जीवन में बहुत सारी बर्फ की ढलानें देखी हैं और गुलमर्ग उन सभी में शीर्ष पर है। मैं जापान, न्यूजीलैंड और कनाडा गया हूं। मैंने रूस में ऑफ-ट्रैक स्नोबोर्डिंग की है, और गुलमर्ग की तुलना किसी भी चीज से नहीं की जा सकती।
वहीं दूसरी ओर भारी बर्फबारी के बाद नेशनल हाईवे कुछ घंटों के लिए बंद कर दिए गए हैं। जबकि हवाई यात्रा यहां पूरी तरह बाधित हो गई है। अधिकारियों ने सोमवार को कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है और निवासियों से अगले 24 घंटों के लिए अनावश्यक आवाजाही से बचने का आग्रह भी किया है।
▶️बर्फ की सफेद चादर से ढके गुलमर्ग के पहाड़#Snowfall #JammuKashmir #WeatherUpdate | #Gulmarg pic.twitter.com/w0r5063kme
— IBC24 News (@IBC24News) February 5, 2024