Sofia Qureshi’s twin Sister: मिलिए कर्नल सोफिया कुरैशी की जुड़वा बहन शाइना और भाई से.. की PM मोदी की जमकर तारीफ, सुनें पूरी बातचीत..

आज भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार के सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वडोदरा, गुजरात में रोड शो के दौरान पुष्प वर्षा की।

  •  
  • Publish Date - May 26, 2025 / 11:52 AM IST,
    Updated On - May 26, 2025 / 11:52 AM IST

Sofia Qureshi's twin Sister Interview || Image- ANI News File

HIGHLIGHTS
  • कर्नल सोफिया कुरैशी की बहन शाइना ने उन्हें पूरे देश की बहन बताया।
  • भाई संजय कुरैशी ने कहा, महिलाओं ने दिखाया वे मर्दों से कम नहीं हैं।
  • प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो में परिवार ने पुष्प वर्षा कर गर्व व्यक्त किया।

Sofia Qureshi’s twin Sister Interview: वडोदरा: भारतीय थल सेना की जांबाज महिला अफसर सोफिया कुरैशी इन दिनों सुर्ख़ियों में है। कर्नल सोफिया तब चर्चा में आई थी जब भारतीय सेना के पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिन्दूर लांच किया था और तब उन्होंने वायुसेना की अफसर व्योमिका सिंह और विदेश सचिव विक्रम मिश्री के साथ संयुक्त रूप से देशवासियों को प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से इसकी जानकारी दी थी।

Read More: UP Crime News: पत्नी को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, फिर युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप 

कर्नल सोफिया कुरैशी देश के लिए रोलमॉडल बनकर उभरी है। हर कोई उनके बारें में जानना चाहता है। भारतीय युवतियों में उन्हें लेकर ख़ासा उत्साह है और वह भी सोफिया कुरैशी की तरफ सेना ज्वाइन कर देश की सेवा करना चाहती है।

Sofia Qureshi’s twin Sister Interview: बहरहाल आज हम बात कर रहे है कर्नल सोफिया कुरैशी की जुड़वा बहन शाइना सुन्सारा की। आज वह पहली बार मीडिया के सामने आई और उन्होंने अपनी बहन सोफिया कुरैशी और देश के प्रधानमंत्री को लेकर कई अहम बातें कही।

न्यूज एजेंसी ANI से हुई बातचीत में शाइना ने कहा, ” “मैं खुद एक महिला हूं, मैं इस बात को महसूस कर सकती हूं कि प्रधानमंत्री मोदी ने महिलाओं को कितना ऊपर उठा दिया। सोफिया कुरैशी मेरी जुड़वां बहन है। ये बहुत प्रोत्साहित करने वाली बात है। अब सोफिया सिर्फ मेरी बहन नहीं रही, अब वो पूरे देश की बहन बन गई है।”

भाई से भी हुई बातचीत

Sofia Qureshi’s twin Sister Interview: जुड़वा बहन शाइना के साथ ही मीडिया ने कर्नल सोफिया कुरैशी के भाई मोहम्मद संजय कुरैशी से भी चर्चा की। मोहम्मद संजय ने कहा, ‘प्रधानमंत्री को आमने-सामने देखना बहुत गर्व का पल था। अपनी बहन सोफिया कुरैशी के बारे में उन्होंने कहा, “हमारी डिफेंस फोर्स को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने सोफिया को ये मौका दिया। औरतों के साथ जो गलत हुआ, उसका बदला एक औरत ले उससे बेहतर कोई पल नहीं है। दुश्मनों को बता दिया कि हमारी औरतें किसी भी मर्दों से कम नहीं है।”

Read Also: Pathalgaon News: हरे सोने की खेती ने चमकाई छत्तीसगढ़ के किसानों की किस्मत, हो रहे खूब मालामाल, इन राज्यों में है भारी डिमांड

गौरतलब है कि, आज भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार के सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वडोदरा, गुजरात में रोड शो के दौरान पुष्प वर्षा की। बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से गुजरात की अपनी दो दिवसीय यात्रा पर है वे इस दौरान राज्य में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

1. कर्नल सोफिया कुरैशी कौन हैं और वह चर्चा में क्यों हैं?

उत्तर: कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय थल सेना की जांबाज महिला अधिकारी हैं। वे हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना द्वारा किए गए ऑपरेशन 'सिन्दूर' में अहम भूमिका निभाने के कारण चर्चा में आई हैं। उन्होंने इस मिशन की जानकारी वायुसेना अफसर व्योमिका सिंह और विदेश सचिव विक्रम मिश्री के साथ साझा की थी।

2. उनकी जुड़वां बहन शाइना सुन्सारा ने मीडिया से क्या कहा?

उत्तर: शाइना ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने महिलाओं को सशक्त किया है और अब सोफिया केवल उनकी बहन नहीं, बल्कि पूरे देश की बहन बन चुकी हैं। यह सभी महिलाओं के लिए प्रेरणादायक है।

3. सोफिया कुरैशी के भाई मोहम्मद संजय कुरैशी ने क्या प्रतिक्रिया दी?

उत्तर: उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को सामने से देखना गर्व का क्षण था और इस मिशन में बहन सोफिया की भागीदारी ने यह साबित कर दिया कि महिलाएं किसी भी मर्द से कम नहीं हैं। उन्होंने भारतीय सेना का भी धन्यवाद किया।